WELCOME TO PM SHRI KENDRIYA VIDYALAYA 33 FAD DAPPAR DIGITAL LIBRARY (CHANDIGARH REGION)

Sunday, November 14, 2021

14 नवंबर : विश्व में कब कहां मनाया जाता है बाल दिवस, जानें रोचक बातें

 14 नवंबर : विश्व में कब कहां मनाया जाता है बाल दिवस, जानें रोचक बातें



Children's Day : भारत में 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन अर्थात 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया. कई देशों में एक जून को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. कुछ देश संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के अनुरूप 20 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही रोचक जानकारी.

Children's Day: 14 नवंबर की तारीख इतिहास में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. इस दिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्में जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खासा लगाव था और बच्चे उन्हें ‘‘चाचा नेहरू’’ कहकर पुकारते थे. भारत में 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन अर्थात 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया.


कई देशों में एक जून को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. कुछ देश संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के अनुरूप 20 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही रोचक जानकारी.


  • भारत में पहली बार बाल दिवस साल 1956 में मनाया गया था.
  • 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के पहले तक 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था.
  • इसके बाद संसद में प्रस्ताव लाकर 20 नवंबर की जगह 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाने लगा.
  • ब्रिटेन एक ऐसा देश है, जहां बाल दिवस नहीं मनाया जाता है.
  • अभी भी दुनिया के लगभग 50 देश ऐसे हैं, जो एक जून को बाल दिवस मनाते हैं.
  • ज्यादातर देश ऐसे हैं, जो अब भी हर साल 20 नवंबर को ही बाल दिवस मनाते हैं.
  • 14 नवंबर के दिन स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है.
  • 14 नवंबर के दिन भारत में कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं होता है.

Source :-


Image Source :-

https://www.ndtv.com/education/childrens-day-2021-jawaharlal-nehru-birth-anniversary-november-14-history-significance-celebrations

1 comment: